अगर मैं तेरा आसमान नही
तो कोई बात नही
मुझे अपनी ज़मीन बनाकर
अपने पैर टिका ले
भले ही आसमान को तू छू न सके
तेरे पैरों की ज़मी हिलने नही दूंगी
तुझे डगमगाने नही दूंगी
ये वादा है मेरा....
अगर मैं तेरी मंजिल नही
तो कोई बात नही
मुझे अपना रास्ता ही बना ले
तेरी मंजिल से तुझे मिलाने से पहले
तेरा साथ नही छोडूंगी
ये वादा है मेरा....
अगर मैं तेरे जीवन की रौशनी नही
तो कोई बात नही
मुझे अपनी जिंदगी की स्याही बना ले
खुली आंखों से रौशनी में जी ले
जब आँखें थक कर बंद होंगी
तो तू अकेला नही होगा
मैं ही मैं दिखूंगी तुझे
ये वादा है मेरा....
अगर मैं तेरी खुशी नही
तो कोई बात नही
आंसू का कतरा बनाकर
पलकों में छुपा ले
जब खुशी तुझसे रूठेगी
तब तेरे सारे ग़मों को साथ ले
मैं बह निकलूँगी
ये वादा है मेरा.....
तुम्हारे लिए
-
मैं उसकी हंसी से ज्यादा उसके गाल पर पड़े डिम्पल को पसंद करता हूँ । हर सुबह
थोड़े वक्फे मैं वहां ठहरना चाहता हूँ । हंसी उसे फबती है जैसे व्हाइट रंग ।
हाँ व्...
5 years ago
5 comments:
बहुत अच्छी रचना. शानदार. अपनी ही एक नज़्म का एक बंद याद आ गया :
"गर तेरा ग़म ही है ख़ुशी मेरी
तुझ को मेरी ख़ुशी पे ग़म क्यों है ?
तुझ को उल्फ़त नहीं मुझ से, न सही
पर तेरी आँख आज नम क्यों है ?
मेरी आँखों में हैं समंदर, और
क़तरे तेरी नज़र से बहते हैं !"
बधाई इतनी सुंदर रचना के लिए. मेरी नज़्म, अगर चाहें तो, यहाँ है :
http://kisseykahen.blogspot.com/2007/12/blog-post_1106.html
this is just beautiul...meri nazron mein achchi rachna woh hoti hai,jisme bhav ho to jane pehchane par phir bhi unmein kuch naya ho.. ya pehli baar vyakt kiye gaye ho..aur woh man ko chuein.. isme woh sab hain..
ultimate...
इतने आसान शब्दों मैं इतने लंबे साथ का वादा कर दिया .....बहुत बहुत बधाई यूं ही लिखते रहिये ....
दिव्य प्रकाश
Man ki anant gaharai men doobkar
sachmuch moti nikala hai aapne.
Pratham aur antim band men samarpan
ki parakashtha bahut alag tarike se
vyakt ki gayi hai.
L.M.TRIVEDI.
Post a Comment