कुछ जिस्म तड़प रहे हैं
कुछ रूहें कराह रही हैं
कुछ कुचले हुए ख्वाब
कुछ दम तोड़ती उम्मीदें
इधर उधर बिखरी पड़ी हैं
लहू बहा जाता है
तमाम नालियों में
उफ़,पहचाना भी नहीं जाता
कौन सा कतरा हिन्दू का है और
कौन सा मुसलमान का
नल खोलने से भी डरता हूँ
क्या पता इसमें भी....
बेशुमार बच्चे गहरी नींद सोये है
जिनमे से कई
शायद कभी नहीं उठेंगे
एक ताली बजाता बन्दर भी है
शायद बैटरी अभी बाकी है इसकी
एक हाथ उस कार के पास पड़ा है
दूसरा तो ढूंढ़ना भी नामुमकिन है
दिल बैठा जाता है मेरा
पर क्या करूं,पेशे से मजबूर हूँ
दंगे की तस्वीरें कल अखबार में देनी हैं
अरे हाँ...और मंत्री जी का वो बयान भी कि
पीड़ित परिवारों को दिया जायेगा
उचित मुआवजा....
तुम्हारे लिए
-
मैं उसकी हंसी से ज्यादा उसके गाल पर पड़े डिम्पल को पसंद करता हूँ । हर सुबह
थोड़े वक्फे मैं वहां ठहरना चाहता हूँ । हंसी उसे फबती है जैसे व्हाइट रंग ।
हाँ व्...
5 years ago
1 comments:
Wah...
Khubsurat nazm hai....
'Par kya karun peshe se majboor hoon'
iise padhkar yun mahsoos hua jaise band adhere kamre me achanak koi khidki khul gayee....
Bravo....m a fan of yrs...
-swapnil
Post a Comment